Register Yourself By Filling The Form
Registration (1)
रजिस्ट्रेशन कैसे करें
‘हमसफर रिश्ता’ – जाट समाज मैरिज ब्यूरो पर वैवाहिक बायोडाटा का रजिस्ट्रेशन बहुत आसान है। रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प मौजूद हैं। रजिस्ट्रेशन के समय आवेदक के दो फोटो व एक पहचान पत्र पास रखें।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए कंप्यूटर या मोबाइल पर ‘हमसफर रिश्ता’ की वेबसाइट www.humsafarrista.com ओपन करनी है। यहाँ पर ‘रजिस्टर’ (Register) का बटन दिया गया है। बटन पर क्लिक करने पर एक फॉर्म ओपन होगा। यहां आवेदक को अपनी स्वयं की और पारिवारिक डिटेल भरनी है और सबमिट करनी है। संपूर्ण विवरण पूर्णतः सत्य भरें। इन जानकारियों का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन शुल्क
‘हमसफर रिश्ता’ पर वैवाहिक बायोडाटा का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से करवाया जा सकता है। इसके लिए शुल्क के रूप में 500 रूपये टोकन मनी रखी गई है, जिसका प्रमुख उद्देश्य फालतू के लोग इस महत्वपूर्ण प्लेटफार्म पर अनावश्यक बायोडाटा रजिस्ट्रेशन न करें। इससे दूर रहे। इसका दुरुपयोग नहीं करें। इसके अतिरिक्त कोई अन्य शुल्क नहीं है।
बिना शुल्क के किए गए रेजिस्ट्रेशन पर ‘हमसफर रिश्ता’ जाट समाज मैरिज ब्यूरो की ओर से कोई विचार नहीं किया जाएगा।
यह शुल्क 9414272561 नंबर पर Google Pay, Phone Pay या Paytm के माध्यम पे करना होगा।
रेजिस्ट्रेशन व अन्य जानकारी के लिए आप हमारी हेल्पलाइन नंबर 9351111982 पर कॉल अथवा WhatsApp कर सकते हैं।
ऑफलाइन रेजिस्ट्रेशन
आवेदक अपना रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन भी कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट www.humsafarrista.com से फॉर्म को डाऊनलोड व प्रिंट करके उसे पूर्ण रूप से भरकर डाक/कोरियर अथवा व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में पहुंचा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक के दो फोटो व एक पहचान पत्र अवश्य भेजें।
Contact Us
कार्यालय पता : 'हमसफर रिश्ता' - जाट समाज मैरिज ब्यूरो, 291, मान जी का हत्था, सनसिटी अस्पताल के पीछे, पावटा, जोधपुर, राजस्थान 342006
संपर्क : 9351111982
ईमेल : humsafarclubjodhpur@gmail.com
© 2015-2022 | Designed By Clicklify